जनपद में तेंदुआ की दस्तक से ग्रामीणों में भर, पकड़वाने की मांग
हापुड़। खादर क्षेत्र के गांव झड़ीना में शुक्रवार की दोपहर खेत पर काम करने के दौरान किसानों को तेंदुआ दिखाई दिया। जिसको देख किसान वहां से भाग निकलने। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग टीम ने तेंदुए की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला पाया।
किसान दुष्यंत ने बताया कि वह अपने परिवार के लोगों के साथ दोपहर में खेत में काम कर रहा था। इसी बीच खेत के सामने वाले जंगल में एक तेंदुआ दिखाई दिया। उसने आसपास के खेत में काम करने वाले किसानों को तेंदुए की जानकारी दी. जिससे दिया ग्रामीणों सभी दहशत में आ गए। सूचना पर पहुंचे
वन दारोगा अनुज जोशी ने टीम के साथ पहुंचकर जांच की और जंगल में काफी देर गश्त की, लेकिन तेंदुआ नहीं दिखाई बताया कि जंगल में एक मिट्टी की ढांग बनी हुई है। जिसमें तेंदुए ने
एक माद बनाई हुई है, उसी में वह छिपा हुआ है। हालांकि वन विभाग की टीम के काफी तलाश करने के बाद भी तेंदुआ नहीं दिखा। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी कई बार तेंदुआ गांव में देखा जा चुका है।
वनक्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि गांव झड़ीना में तेंदुए के दिखाई देने की सूचना मिली. तुरंत टीम को भेजकर जांच कराई। फिलहला तेंदुआ नहीं मिला है। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए लगातार गश्त जारी रहेगी, उच्चाधिकारियों से वार्ता कर पिंजरे की भी बात की जाएगी।