जनपद में अंतिम संस्कार के लिए 1.50 करोड़ से बनेंगे अंत्येष्टि स्थल
हापुड़। जिले के छह गांवों में जल्द ही अंत्येष्टि स्थल बनाए जाऐंगे। इसके लिए सभी ब्लॉकों के माध्यम से प्रस्ताव मांगे गए हैं। प्रथम चरण में उन गांवों का चयन किया जाएगा, जिनमें अंत्येष्टि स्थल नहीं है। एक अंत्येष्टि स्थल के निर्माण में करीब 25 लाख रुपये की लागत आएगी।
देहात क्षेत्र के अनेक गांवों में अंत्येष्टि स्थल न होने के कारण अंतिम संस्कार में काफी दिक्कत आती हैं। इस समस्या को देखते हुए शासन ने गांवों में अंत्येष्टि स्थल बनाने की योजना बनाई है।
पहले चरण में उन गांवों की तलाश की जा रही है, जिनमें अंत्येष्टि स्थल नहीं है। दूसरे चरण में उन गांवों का चयन किया जाएगा, जहां अंत्येष्टि स्थल तो है लेकिन वहां टिनशेड आदि की व्यवस्था नहीं है। इसके लिए ब्लॉकों से ऐसे गांवों के प्रस्ताव मांगे गए है।
इन प्रस्तावों को डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी में रखा जाएगा और उसके बाद गांव का चयन कर निर्माण कराया जाएगा। डीपीआरओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शासन की योजना पर गांवों में अंत्येष्टि स्थल बनाने के प्रस्ताव मांगे गए हैं।
फिलहाल छह गांवों में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से जल्द ही इनका निर्माण किया जाएगा