जनपद के 114 कालेजों के 28524 स्टूडेंट्स होंगे शामिल:डा.विनीता

जनपद के 114 कालेजों के 28524 स्टूडेंट्स होंगे शामिल:डा.विनीता

-बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 10 वीं के 14662 व 12वीं के 13862 छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा

-जिले में बनाये गये 40 केन्द्रों पर परीक्षा देंगे पंजीकृत स्टूडेंट्स

,हापुड़ ।

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की आगामी वर्ष 2025 में 24 फरवरी से शुरू होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद के 114 कालेजों के 28524 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिले के 40 कालेजों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक डा.विनीता ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की वर्ष 2025 में 24 फरवरी से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा शुरू कराने की तिथि शासन द्वारा निर्धारित की गयी है। आगामी बोर्ड परीक्षा में जनपद में संचालित सरकारी,सहायता प्राप्त व निजी  114 कालेजों के 28524 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जिसमें हाईस्कूल के 14662 व इंटरमीडिएट के 13862 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के लिए जनपद के 40 कालेजों के परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जहां सीसीटीवी कैमरों की बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संपन्न कराई जायेगी।

 

एक वर्ष में घट गये 1044 बोर्ड परीक्षार्थी

वर्ष 2024 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में जनपद से 29568 छात्र छात्राएं शामिल हुए थे। जबकि वर्ष 2025 में बोर्ड परीक्षा में 28524 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। दोनों वर्षों तुलना करने पर वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में जिले से 1044 स्टूडेंट्स घट गये है।

Exit mobile version