जड़ी बूटी दिवस मनाया, वृक्षारोपण के साथ इनकी देखरेख तथा संवर्धन का संकल्प लें-डॉ.पूनम ग्रोवर

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

हापुड़ के रेलवे पार्क पर योग प्रशिक्षिका आशा सोमानी की अध्यक्षता में जड़ी बूटी दिवस बनाया गया।

आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस को समाज कल्याण हेतु औषधीय द्रव्यों के प्रयोग विधि के विस्तार के लिए शुभकामना संदेश रूप समर्पित किया। इस विशेष अवसर पर तुलसी ब्राह्मी आंवला ,गिलोय, निर्गुंडी के पौधे लगाए गए।
तुलसी पौदिना एलोवेरा के पौधे बांटे गए।

डॉ पूनम ग्रोवर ने इन औषधीय पौधों के विशेष गुणों में परिचर्चा की। और लाभ के बारे में जानकारी देते हुए सभी से संकल्प करवाया — हमें अपने जीवन काल में वृक्षारोपण के साथ इनकी देखरेख तथा संवर्धन का संकल्प लक्ष्य रूप रखना चाहिए।
महिलाओं ने इस अवसर को योग कक्षा की समाप्ति पर उत्सव रूप में मनाया ।

Exit mobile version