छात्राएं संकट के समय हेल्पलाइन नंबरों का करें प्रयोग:दीपा तोमर


हापुड़।
शासन के निर्देश पर महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान व स्वावलंबन
बनाने हेतु मिशन शक्ति के तीसरा चरण में जिला समन्वयक बालिका शिक्षा ने
विद्यालयों में छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।
         जिला समन्वय बालिका शिक्षा दीपा तोमर ने चमरी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय,गांव ततारपुर में प्राथमिक विद्यालय व गांव लालपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता परखने के लिए बच्चों से किताबें पढ़वाकर देखी साथ ही श्यामपट पर बच्चों पहाड़ा लिखवाकर भी देखा। कन्या सुमंगला योजना में
पात्र बालिकाओं का आवेदन कराने के शिक्षकों को निर्देश दिये।
      डीसी ने उक्त तीनों विद्यालयों में मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को गुड टच व बैड टच के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा विभिन्न
हेल्पलाइन नंबर 1090-181-1076 व यूपी 112 के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। साथ ही संकट के समय उक्त हेल्प लाइन नंबरों की प्रयोग करने
की अपील की। हेल्पलाइन का प्रयोग करने के पांच से दस मिनट पर मौके पर.पुलिस पहुंचकर आपका समस्या का समाधान करेंगी।

Exit mobile version