छात्रवृत्ति परीक्षा में मोदी कॉलेज के 13 छात्रों ने इस वर्ष भी मारी बाजी
अब 9th से 12th क्लास तक हर महीने प्रत्येक को ₹1000 की मिलेगी छात्रवृत्ति
मोदीनगर। डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के 13 छात्रों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल होने पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सतीश चंद्र अग्रवाल ने बधाई दी और एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें सफल छात्रों को प्रतीक चिन्ह व माला पहना कर सम्मानित किया गया जिले के केंद्रों पर 13 नवंबर2022 मैं यह परीक्षा आयोजित हुई थी जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया कल इसका परिणाम घोषित कर दिया गया है गाजियाबाद जिले से कुल 126 छात्र सफल हुए जिनमें से 13 छात्रों मोदी कॉलेज के है आदित्य पुत्र श्री सत्येंद्र सिंह ने आठवां ,हर्षित गोयल पुत्र श्री मोहित कुमार ने 16वा स्थान, वैभव पुत्र श्री वीरेंद्र सिंह ने 17 वा स्थान ,ध्रव पुत्र श्री विनीत कुमार ने 18वा स्थान, विपुल गर्ग पुत्र श्री चमन गर्ग ने 21 वा स्थान ,मयंक पुत्र श्री सुरेंद्र सिंह व भविष्य पुत्र श्री रूप किशोर दोनों ने 23 वां स्थान, मोहित कुमार पुत्र श्री चतरसेन ,अर्जुन पुत्र श्री योगेंद्र ,जतिन पुत्र श्री नरेंद्र, अयान अल्वे पुत्र नदीम अल्वे ने संयुक्त रूप से 24 वां स्थान प्राप्त किया पिछले साल भी 14 छात्रों का चयन इसी परीक्षा में हुआ इन सभी छात्रों को लगातार 4 साल तक ₹1000 प्रतिमाह मिले इस प्रकार कुल ₹48000 प्रत्येक छात्र को छात्रवृत्ति के रूप में मिलेंगे छात्रवृत्ति से प्राप्त पैसों से छात्र अपनी आगामी शिक्षा को आसानी से पूरा कर सकेंगे सभी छात्र सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले हैं परीक्षा में छात्रों का बड़ी संख्या में उत्तीर्ण होना विद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है इससे छात्रों व अध्यापकों में खुशी की लहर है पिछले वर्ष भी 14 छात्रों का चयन इस परीक्षा मै हुआ था इन छात्रों ने कक्षा 9th की परीक्षा उत्तीर्ण की है प्रत्येक छात्र के खाते में 1 साल की छात्रवृत्ति ₹12000, 14 छात्रों को अलग-अलग प्राप्त हो गई है पिछले कई वर्षों से भी इस विद्यालय के छात्र इस परीक्षा में सफल घोषित हो रहे हैं परीक्षा मैं कक्षा 8 में अध्ययन कर रहे छात्र जिन्होंने 7th क्लास में 55% से अधिक अंक और उनकेअभिभावकों की आय प्रतिवर्ष 200000 तक है तो ऐसे छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सतीश चंद्र अग्रवाल ,नोडल अधिकारी डॉ एके जैन ,रसायन विज्ञान प्रवक्ता श्री राजीव वर्मा व श्री अजय कुमार जी ने सभी छात्रों को ऐसी अनेकों परीक्षाओं में सम्मिलित होने व कठिन परिश्रम व बुद्धिमता से सफलता प्राप्त करते रहने का आशीर्वाद दिया प्रधानाचार्य जी ने कहा कि अब तुमको राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा मै भी सफलता प्राप्त करनी हे इसके लिया तुमको अभी से महनत करनी है।
इस परीक्षा में सफलता के लिए संजय कुमार ,अजय कुमार , विनीत कुमार ,सोमबीर सिंह , सुधीर शर्मा डॉक्टर ए के जैन , मधुकांत , भूषण शर्मा का बाधित सहयोग रहा इस अवसर पर नरेंद्र कुमार, एनसीसी अधिकारी प्रवीण कुमार जेनर,शिवानीबागोरिया ममता ,श्रीमती रानी श्रीमती शिप्रा शर्मा , शोभित उपपाध्य आदि अध्यापक उपस्थित रहे
6 Comments