News
चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली,घायल सहित दो बदमाश गिरफ्तार, चोरी की ईको कार व तंमचे बरामद
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में देर रात्रि चैकिंग के दौरान पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगनें से घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी की ईको कार व तंमचे बरामद किया।
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात्रि पुलिस रिलायंस रोड़ पर चैकिंग कर रही थी,तभी दिल्ली की तरफ से आ रही एक ईकों कार को पुलिस ने रोकनें का प्रयास किया।
सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिससे मुठभेड़ में दिल्ली निवासी बदमाश नवीन उर्फ नवीना गोली लगनें से घायल हो गया, जबकि उसके दूसरे साथी अमन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से चोरी की कार व तंमचे बरामद किए।
9 Comments