चैकिंग के दौरान चार वाहन चोर गिरफ्तार,तीन बाईक व तंमचे बरामद

हापुड़।

धौलाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की तीन बाईकें व तंमचे बरामद किए।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि
धौलाना पुलिस कोका कोला फैक्ट्री के पास चैकिंग के दौरान तीन बाईकों पर चार लोग संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे थे। पुलिस ने चैकिंग की,तो पता चला कि वे वाहन चोर है और बाईकों को चोरी करते हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोर हापुड़ निवासी रिजवान ,सोहिल (गुलावठी)
,जाकिर व अनस ( पिलखुवा) है।

पूछताछ में वाहन चोरों ने बताया कि उक्त बाईकें बुलन्दशहर व मंसूरी क्षेत्र से चोरी की गई है।

Exit mobile version