चूहा सहित तीन अंतर्राज्यीव वाहन चोर गिरफ्तार,चोरी की स्कूटी सहित आठ बाईकें बरामद
हापुड़।थाना हाफिजपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन अंतर्राज्यीव वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की एक स्कूटी सहित आठ बाईकें, फजी नम्बर प्लेट व तंमचा बरामद किया।
जनपदीय स्वाट व थाना हाफिजपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अंतर्राज्यीव वाहन चोरों मेरठ के मुण्डाली निवासी अजय माजिद उर्फ चूहा व माजिद को चितौली अण्डरपास के पास से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की एक स्कूटी सहित आठ बाईकें, फजी नम्बर प्लेट व तंमचा बरामद किया।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश किस्म का वाहन चोर हैं, जिनके विरूद्ध जनपद बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर व शाहजहांपुर में डकैती, लूट, चोरी व गैंगस्टर एक्ट आदि से सम्बन्धित तीन दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर एनसीआर क्षेत्र व अन्य जनपदों से वाहनों को चोरी कर वाहनों की नम्बर प्लेट बदलकर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।