चार बालश्रमिकों को करवाया मुक्त, दुकानदारों पर होगी कार्रवाई
April 12, 2023
13 596 Less than a minute
हापुड़। एसपी के निर्देशन में थाना एएचटीयू पुलिस व सी0डब्ल्यू0सी0 एवं लेबर इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम द्वारा बाल संरक्षण हेतु बालश्रम रोकथाम अभियान चलाया गया, जिसमें दुकानों, होटलों, कारखानों व वर्कशाप आदि की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान थाना पिलखुवा क्षेत्र में विभिन्न दुकानों पर काम कर रहे 4 किशोरों को बालश्रम से मुक्त कराया गया एवं दुकान मालिकों के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बच्चों से दुकानों पर काम करनें वालें दुकानदारों पर कार्यवाही के निर्देश,पांच बाल बच श्रमिकों को करवाया गया मुक्त हापुड़। कारखानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर काम कर रहे बाल श्रमिकों के रेस्क्यू चलाते हुए श्रम विभाग, एवं थाना एसडीओ की संयुक्त टीम ने पांच बाल श्रमिकों को मुक्त करवाकर परिजनों…
हापुड़। कारखानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर काम कर रहे बाल श्रमिकों के रेस्क्यू चलाते हुए श्रम विभाग, एवं थाना एसडीओ की संयुक्तटीम ने पांच बाल श्रमिकों को मुक्त करवाकर परिजनों को सौंपते हुए बच्चों से काम करवानें वालें प्रतिष्ठान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही करनें के निर्देश दिए। थाना एएचटीयू पुलिस…
हापुड़। थाना एएचटीयू पुलिस व सी0डब्ल्यू0सी0 एवं लेबर इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम द्वारा बाल संरक्षण हेतु बालश्रम रोकथाम अभियान चलाया गया, जिसमें दुकानों, होटलों, कारखानों व वर्कशाप आदि की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में दुकान पर काम कर रहे 02 बालश्रमिकों को बालश्रम से…
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651
13 Comments