चरक फार्मास्यूटिकल ने आयोजित किया सफेद दाग का निःशुल्क कैम्प , निःशुल्क दवाई वितरित
हापुड़। आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा चर्म रोग का जड़ मूल निदान चरक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलिज हॉस्पिटल एण्ड रिर्वच सैन्टर ग्राम पांची में चरक फार्मास्यूटिकल द्वारा सफेद दाग (फूल दाग) का निःशुल्क कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें अनेको रोगियों ने चिकित्सकों से परामर्श कर निःशुल्क दवाई ग्रहण की। कैम्प चरक फार्मास्यूटिकल कम्पनी द्वारा जनहित में कॉलिज मे लगवाया गया । डा० ज्योतसना ने बताया कि भारतीय आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा चर्म रोग को बहुत प्रभावी ढंग से नष्ट किया जा सकता है। धर्म रोग सफेद दाग एलर्जी, त्वचा पर किसी भी प्रकार निशम सम्बंधित बीमारियों का इलाज आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा पूर्ण रूप से सम्भव है।कैम्प में डा. संयोग दिनकर व्यास डा. नेहा कौशिक डा. ज्योति रानी, डा श्रुति, डा. राहत डा. नवीन डा. प्रिमका डा. धनराज नागर, डॉ. पेरूज, डा. अविनाश,डा. राजीव अग्रवाल, आनन्द प्रकाश गर्ग, अंशुल केसल जितेंद्र सिघल, निखिल गुप्ता, हरीश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।