चयनवेतन को लेकर इंटर कॉलेज के शिक्षक ने की बड़े बाबू की जमकर पिटाई, कमेटी ने किया शिक्षक को सस्पेंड ,थानें में दी तहरीर
चयनवेतन को लेकर इंटर कॉलेज के शिक्षक ने की बड़े बाबू की जमकर पिटाई, कमेटी ने किया शिक्षक को सस्पेंड ,थानें में दी तहरीर
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज के शिक्षक पर महिला शिक्षक के चयनवेतन को लेकर बड़े बाबू की पिटाई का आरोप लगाते हुए कमेटी ने आरोपी शिक्षक को संस्पेड कर थानें में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के तगासराए रोड़ स्थित चौधरी ताराचंद इण्टर कॉलेज में गिरजेश शर्मा प्रधान लिपिक के पद पर तैनात हैं।कालेज में ही
अनुज सिरोही सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।
पीड़ित बड़े बाबू गिरजेश शर्मा ने थाने में दी तहरीर में बताया कि
कुसुम अध्यापिका चौधरी कॉलेज की चयन वेतनमान पत्रावली समय से बनाकर डीआईओएस कार्यालय हापुड़ में समय जमा करा दी गई थी, लेकिन पत्रावली में कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़ द्वारा आपत्ति लगा दी गई थी, जिसकी जानकारी कुसुम अध्यापिका को समय से देकर आपत्तियो का निराकरण भी किया जा रहा था जिससे शिक्षिका भी संतुष्ट थी ।
उन्होंने बताया कि विद्यालय के एक अध्यापक अनुज सिरोही ने
चयनवेतन को लेकर उनके पास आए और पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट व गाली गलौज कर घायल कर दिया था। जिसकी शिकायत उन्होंने प्रबंध समिति को भी की थी।
कालेज प्रधानाचार्या रश्मि चौधरी ने बताया कि चयनवेतन को लेकर कालेज स्तर से कोई भी कार्रवाई पेंडिंग नहीं थी, शिक्षक ने जानबूझकर बड़े बाबू से बतनमीजी करते हुए मारपीट की थी,जिसे रोकने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा था।
कमेटी के अध्यक्ष रूद्राक्ष त्यागी ने बताया कि शिक्षक के बेवजह बड़े बाबू की पिटाई की थी। जांच के बाद सहायक अध्यापक को निलम्बित कर दिया गया है।
उधर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिलाध्यक्ष संचित त्यागी (जिम्मी प्रधान ) ने एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित बाबू से जाकर मुलाकात कर उनकी हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश संयुक्त मंत्री मोहित राघव , जिला संरक्षक कृष्णवीर शर्मा , जिला अध्यक्ष संचित त्यागी (जिम्मी प्रधान) , जिला मंत्री अंकित शर्मा , कोषाध्यक्ष गौरव शर्मा , संगठन मंत्री पवन राय , आशीष कुमार , विनीत कुमार आदि उपस्थित रहे।