News
चमरी,आवास विकास,एसपी ऑफिस, न्यू आर्यनगर सह ित जनपद में मिलें 21 कोरोना मरीज
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में गुरुवार को हापुड़ के चमरी,आवास विकास,एसपी ऑफिस, न्यू आर्यनगर सहित
21 कोरोना मरीज मिलें हैं। सभी कौ आईसोलेट कर दिया गया हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जनपद के हापुड़ के चमरी में एक ,आवास विकास मेरठ रोड़ में दो ,एसपी ऑफिस में एक , पिलुखवा के न्यू आर्यनगर में एक,शिवनगर में एक,ग्रीन पार्क कालोनी में एक,चंद्रलोक कालोनी में एक, नई बस्ती पिलखुवा में एक,मठमलियान पिलखुवा में दो,गांव अहमदनगर में एक,मुदाफरा में एक,सिम्भावली में एक,गढ़ के बक्सर में एक,भरना गांव में एक,पिलखुवा के मौ. गढ़ी में एक,शैलेश फार्म कालोनीं में एक,कस्बा धौलाना में दो कोरोना, सिम्स कैंपस से दो मरीज मिलें है।
5 Comments