घायल गौवंशों को गौशाला भेजनें को कहा,तो एडीओं ने की अभद्रता, डीएम ने रोका वेतन
हापुड़(अमित मुन्ना)।
गौ रक्षा सेवा समिति द्वारा घायल गौवंशों को इलाज के बाद एडीओं पंचायत से गौशाला भेजनें के अनुरोध पर वे भड़क गए। आरोप हैं कि उन्होंने समिति के सदस्यों से अभद्रता की। मामलें को लेकर समिति सदस्यों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञॉपन सौंपा। डीएम ने बताया कि एडीओं पंचायत का वेतन रोक स्पष्टीकरण मांगा गया हैं।
गौरक्षा सेवा समिति के जिला अध्यक्ष राहुल यादव ने बताया कि उनके द्वारा जब 4 गोवंश को घायल अवस्था में उपचार कराने के बाद एडीओ पंचायत को गौशाला पहुंचाने के लिए बोला गया तो उन्होंने उनके साथ अभद्रता की जिसकी शिकायत उनके द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में पूर्व समय में दी जा चुकी परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं। मामलें को लेकर समिति सदस्यों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया और हंगामा किया। डीएम अनुज सिंह ने समिति के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की। डीएम अनुज सिंह ने सदस्यों की बाय सुनकर बोला कि पूर्व में दिए गए ज्ञॉपन पर कार्यवाही करते हुए एडीओं पंचायत कर वेतन रोक स्पष्टीकरण मांगा गया हैं।