घर लौट रहे बाईक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत
हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में घर लौट रहे एक बाईक सवार युवक को कार ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सलोनी निवासी शीशपाल (23) बुलंदशहर के स्याना कस्बा में काम करता है सोमवार को बाइक से अपने एक साथी के साथ घर वापस लौट रहा था तभी जखैडा रोड पर जाहरवीर मंदिर के पास सामने से आ रही कार और बाइक की टक्कर हो गई जिसमें शीशपाल गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं कार चालक गाड़ी छोड़कर अंधेरा का लाभ मौके से फरार हो गया ।
बहादुरगढ़ थाना प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बाइक सवार शीशपाल पुत्र गजेंद्र निवासी सलोनी की मौत हुई है शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम को भेजा गया है
शीशपाल की मौत से उसकी मां नन्ही देवी भाई अंकित योगेश और बहिन तनु का रो रोककर बुरा हाल हो रहा है।