घर में घुसकर शराबी ने किया युवती से रेप का प्रयास
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव की युवती को शराब पीकर गाली दे रहे युवक का विरोध करना महंगा पड़ गया। आरोपी युवक ने युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध पर आरोपी व उसके पक्ष के लोगों ने युवती व उसके भाई पर लाठी- डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
बाबूगढ़ पुलिस को तहरीर देते हुए क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि 19 अगस्त को गांव
का ही एक युवक शराब के नशे में धुत होकर उसके घर पहुंचा। घर के बाहर खड़ा होकर आरोपीने गाली गलौज शुरू कर दी। पीड़ित की पुत्री ने विरोध कर आरोपी को अपने घर जाने के लिए कहा तो आरोपी ने पुत्री के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पुत्री ने मदद के लिए शोर मचाया तो पीड़ित का पुत्र मौके पर पहुंचा और पुत्री को बचाने का प्रयास किया। इसपर आरोपी ने अपने पक्ष के कुछ लोगों को मौके पर बुला लिया।