हापुड़ – घरेलू सिलेंडर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग नहीं बुझ सकी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आपको बता दें कि हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड आवास विकास स्थित पंचवटी कॉलोनी में एक घर में घरेलू सिलेंडर में अचानक आग लग गई। घरेलू सिलेंडर में आग लगते ही आसपास हड़कंप मच गया। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धर लिया। आसपास के लोगों ने सिलेंडर को पानी में डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग नहीं बुझ सकी। लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। दमकल विभाग की गाड़ी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब कहीं जाकर आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।