हापुड़। गढ़ में गैस लीकेज होने से होली पर पति-पत्नी की दर्दनाक मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया।
गढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छोटा बाजार निवासी नवीन गुप्ता गढ़ तहसील में स्टाम्प विक्रेता का कार्य करते थे। होली खेलने के बाद नवीन गुप्ता पुत्र हरि गुप्ता उम्र 38 वर्ष ओर उनकी पत्नी बबीता गुप्ता उम्र 36 वर्ष बाथरूम में हाथ पैर धो रहे थे। अचानक बाथरूम में लगे गैस गीजर से गैस लीक होने के कारण दोनों पति-पत्नी बेहोश हो गए। बेहोश होते ही परिजनों ने दोनों पति-पत्नी को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा दोनों को मेरठ ले जाया गया। लेकिन मेरठ में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। होली के त्योहार पर पति-पत्नी की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया और आसपास के क्षेत्र में भी माहौल गमगीन हो गया। इस पूरे मामले में गढ़ कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि गैस गीजर की गैस से पति-पत्नी की मौत की सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।