हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना/मनीष विक्की)।
शहर में डल रही गैंस की पाईप लाईन ड़ालनें के नाम पर ठेकेदार ने बिना अनुमति के बिजली की लाईन काट दी। जिससे आधा शहर घंटों से अंधेरे में डूबा है। बिजली विभाग ने ठेकेदार के विरुद्ध थानें में तहरीर दी हैं। जानकारी के अनुसार नगर में आज शाम से बिजली गुल हो गई। लोगों ने फॉल्ट समझकर शांत बैठ गए। घंटों बाद बिजली ना आनें पर जब हायतौबा मची,तो बिजली कर्मचारी फॉल्ट ढूंढने निकलें,काफी मशक्कत के बाद पता चला कि गैंस की पाईप लाईन डालनें वालों ने बिना अनुमति अतरपुरा के निकट बिजली की लाईन काट दी। जिससे क्षुब्ध बिजली अधिकारियों ने थानें में ठेकेदार के विरुद्ध तहरीर दी हैं।