गृहक्लेश से क्षुब्ध होकर युवक ने दी जहर खाकर जान

गृहक्लेश से क्षुब्ध होकर युवक ने दी जहर खाकर जान

हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र के एक अस्पताल में गृहक्लेश से क्षुब्ध होकर जहर खाएं एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

मोदीनगर के थाना भोजपुर के गांव मुकीमपुर में सोमवार की दोपहर को गृह क्लेश में युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन ने आनन फानन में पिलखुवा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। हालांकि परिजन ने पुलिस से कार्रवाई करने से इंकार कर दिया।

गांव मुकीमपुर निवासी 28 वर्षीय सुनील सब्जी बेचकर परिवार का पालन पोषण करते थे। शादी के बाद सुनील के तीन बच्चे हैं। पति पत्नी में
काफी समय से विवाद चल रहा था। सोमवार की दोपहर को सुनील और उसकी पत्नी में कहासुनी हो गई। जिसके बाद पत्नी ने अपने परिजन को विवाद की जानकारी दी। पत्नी के परिजन ने सुनील के घर पहुंचकर उसके साथ मारपीट कर दी और उसकी पत्नी को साथ लेकर चले गए। जिससे क्षुब्ध
होकर उसने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़‌ने के बाद सुनील के परिजन उसके राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान सुनील ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुनील के शव को कब्जे में लिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद सुनील के शव को उसके परिजन को सौंप दिया। परिजन ने कार्रवाई से इंकार कर दिया।

Exit mobile version