हापुड़। होली के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर दिए गए एक मात्र होली स्पेशल ट्रेन का संचालन बृहस्पतिवार (कल) से शुरू हो जाएगा। लेकिन, अब तक ट्रेन में टिकट की बुकिंग शुरू नहीं हो सकी है। यात्री टिकट बुकिंग करने के लिए इंतजार कर रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर वह पूछताछ भी करने पहुंच रहे हैं। टिकट बुक नहीं होने पर यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
रेलवे ने हापुड़ रेलवे स्टेशन को एक होली स्पेशल ट्रेन का ठहराव दिया है। इस ट्रेन का संचालन दो मार्च से शुरू होना है जो पहले दिन आनंद विहार से चलेगी और हापुड़ रेलवे स्टेशन से होकर सहरसा तक जाएगी।