गाली गलौज कर नगरपालिका कर्मचारी सहित दो से लूट का आरोप, पुलिस ने बताया मामला संदिग्ध

गाली गलौज कर नगरपालिका कर्मचारी सहित दो से लूट का आरोप, पुलिस ने बताया मामला संदिग्ध

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक नगर पालिका कर्मचारी सहित दो लोगों ने लूट का दावा करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले संदिग्ध बताते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।

नगर की महावीर कॉलोनी निवासी चांद मिया ने बताया कि उसे किसी युवक का फोन आया, जिसने बताया कि उनका बेटा आस मोहम्मद हापुड़ रोड पर बेहोश पड़ा हुआ है। जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंचे, जहां उनका बेटा घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसका उपचार कराया गया। होश में आने के बाद बेटे ने बताया कि नगर निवासी दो युवकों ने बेरहमी से उसकी पिटाई की, जिससे वह बेहोश हो गया। आरोपी उसके पास से 1500 रुपये की नकदी समेत चांदी की गले की चेन छीन कर ले गए है।

नगर पालिका के पंप चालक गोपाल ने तहरीर देते हुए बताया कि दो मार्च को वह ड्यूटी पर था। तभी तीन लोग वहां आए और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ पिटाई करते हुए उसकी जेब सो 1500 रुपये की नकदी निकाल ली और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। आरोप है कि पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पीड़ित ने पालिका ईओ मुक्ता सिंह के माध्यम से पत्राचार कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

Exit mobile version