गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजन में मचा कोहराम, गमगीन माहौल में किया अंतिम संस्कार


हापुड़।
पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव आलमपुर में घोड़ा बुग्गी से घास लेकर वापस जा रहे बच्चों को लेकर बुग्गी में लगा घोड़ा बिदक गया और बुग्गी समेत बच्चों को लेकर एक पानी से भरे गड्ढ़े में कूद गया। जिससे दो बच्चों की मौत हो गई।जबकि दो बच्चे घायल हो गए।गमगीन माहौल में मृत बच्चों का अंतिम संस्कार किया गया।

ग्राम आलमपुर में सोमवार शाम घोड़ा बु्ग्गी में सवार होकर जयभगवान पुत्र सत्ते, विशाल आयु 12 वर्ष पुत्र बब्बन , हर्ष उम्र 6 साल पुत्र जयभगवान, दीपांशु 7 वर्षीय पुत्र बिट्टू नजदीक से घास लेने गये थे। जब सभी घास लेकर वापस लौट रहे थे तो अचानक घोड़ा बिदक गया और सभी को लेकर एक पानी से भरे गड्ढे में कूद गया। जिससे बुग्गी में सवार विशाल और हर्ष की पानी में डूबने से मौत हो गई।

बच्चों की मौत से परिवार व मौहल्लें में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Exit mobile version