गंगा किनारें धूप सेंकने आया घड़ियाल

हापुड़ । खादर क्षेत्र के गांव नयाबांस स्थित गंगा किनारे टापू पर घड़ियाल निकलने से हलचल मच गई। घड़ियाल के फोटो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए हैं। वन विभाग का दावा है कि गंगा में एक नहीं बल्कि सैकड़ों घड़ियाल हैं। जो, सर्दियों के मौसम में धूप लेने के लिए टापू पर निकल आते हैं।

गंगा में मगरमच्छ के साथ साथ काफी संख्या में घड़ियाल भी हैं। पूर्व में भी कई बार घड़ियाल देखे जा चुके हैं। इस क्रम में अब एक बाए फिर से गंगा किनारे पर घड़ियाल देखा गया है। घड़ियाल देखने के बाद ग्रामीणों में हलचल मच गई।

Exit mobile version