गंगा एक्सप्रेसवे पर मिट्टी डालने वालें ठेकेदार से एक लाख की रंगदारी मांगने वालें 25 हजार के कुख्यात बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,तीन दर्जन मुकदमे है दर्ज

गंगा एक्सप्रेसवे पर मिट्टी डालने वालें ठेकेदार से एक लाख की रंगदारी मांगने वालें 25 हजार के कुख्यात बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,तीन दर्जन मुकदमे है दर्ज

, हापुड़।

थाना सिम्भावली क्षेत्र में चल रहे गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य में मिट्टी डालने वालें ठेकेदार से एक लाख की रंगदारी मांगने वालें 25 हजार के कुख्यात बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिस पर तीन दर्जन मुकदमे है।

 

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र निवासी हर्ष डबास ने गंगा एक्सप्रेसवे पर मिट्टी डालने का ठेका लिया हुआ है। हर्ष ने पीर नगर के पास कैंप ऑफिस बनाया हुआ है। 12 नवंबर की रिंकू निवासी ग्राम-विरसनपुर थाना सिम्भावली हापुड़ ने उसको फोन करके कहा कि विरसनपुर गांव के अशोक प्रधान से आकर बात कर लो। दूसरे दिन रिंकू हर्ष के कैंप कार्यालय पर आया और फोन से उसकी अशोक प्रधान से बात कराने लगा,जिस पर उससे एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी।जिसकी एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि रंगदारी के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अशोक प्रधान फरार चल रहा था। थाना गजरौला अमरोहा के एक हत्या के मामले में जमानत पर आया है। वह सिंभावली थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।

उन्होंने बताया कि मेरठ एसटीएफ की मदद से हिस्ट्रीशीटर व 25 हजार के ईनामी बदमाश अशोक प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि ंगिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध उत्तराखण्ड राज्य व अमरोहा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलन्दशहर व हापुड़ आदि जनपदों में हत्या, लूट, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर व गुण्डा एक्ट आदि से सम्बन्धित तीन दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं।

Exit mobile version