News
खेत में सो रहे किसान की हत्या,एक अन्य युवक क ा भी शव बरामद
हापुड़(अनूप सिन्हा/ताराचंद)।
जनपद के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में खेत में सो रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उधर पुलिस ने एक अन्य युवक का भी शव बरामद किया।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के गांव बछलौता निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र अपने खेत में सो रहा था,तभी बदमाशों ने आधी रात को धारदार. हथियार से उसकी निर्मम हत्या कर दीँ शनिवार सुबह खेतों पर जा रहे लोगों शव को देख पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।
उधर हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के चितौली रोड़ पर एक युवक का शव बरामद किया। जिसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा हैं।
7 Comments