हापुड़ । थाना सिम्भावली क्षेत्र के एक गांव में शनिवार सुबह गन्ने के खेत में अजगर का जोड़ा निकलनें से हड़कम्प मच गया। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने अजगरों को पकड़ा ।
जानकारी के अनुसार सिम्भावली के
ग्राम माधापुर में शनिवार सुबह
कुछ किसान गन्ने के खेत में काम कर रहे थे, अचानक उनकी नजर दो अजगर पर पड़ी ,तो ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। अजगर के जोड़ें को देखनें के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने तुरंत ही वन विभाग को सूचना दी।किसान पप्पू गुर्जर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब अजगर को देखा तो वह हैरान हो गए । घंटों तक मौके पर वन विभाग की टीम नहीं पहुंच पाई ,जिससे ग्रामीणों में नाराजगी दिखी। ग्रामीणों ने बताया कि एक अजगर 10 से 12 फिट लंबा व दूसरा अजगर 20 से 21 फुट लम्बा था। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने अजगर पर काबू पाया।