खुशखबरी : 15 हजार से कम सैलरी वालें श्रमिकों का सरकार की तरफ से होगा निःशुल्क दो लाख का बीमा,पोर्टल आज होगा लान्च


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
मोदी सरकार श्रमिकों के लिए खुशखबरी लेकर आई हैं।15 हजार से कम सैलरी वालें अंसगठित श्रमिकों का सरकार की तरफ से निःशुल्क दो लाख का बीमा होगा और आज से पोर्टल लान्च होगा।
ऋम विभाग के ए एल सी सुभाष यादव ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले ऋमिक के लिऐ आज एक पोटल लान्च हो रहा है। जिस ऋमिक की तनख़्वाह 15000/- से कम है। उसे मोदी सरकार की तरफ़ से दो लारव का बीमा व पाँच लाख का बीमारी का बीमा मुफ़्त मिलेगा। ये वीमा जन सुविधा केन्द्र पर मुफ़्त होगा व शीधृ ही इसके कैम्प लगवाए जाएगें, जहां ऋमिक मुफ़्त बीमा करा सकते है । इसमें कोई फ़ैक्टरी या दुकान का कुछ भी लिखित नहीं चाहिए। केवल आधार कार्ड व बैंक रवाता नम्बर चाहिए ।

Exit mobile version