भाकियू नेता एकलव्य सहारा दिल्ली में युवा रत्न अवार्ड से हुए सम्मानित

हापुड़। भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष टिकैत को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में युवा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।
लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्य तिथि पर आयोजित स्वामी विवेकानन्द एवं आज का भारत कार्यक्रम में राजनीति की पाठशाला, मानसिंह फाउंडेशन, आशा प्रतिष्ठा चैरिटेबल ट्रस्ट, युवा रत्न पुरस्कार समारोह में उत्तर प्रदेश से भारतीय किसान यूनियन टिकैत के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा को युवा रत्न पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के पौत्र आदर्श शास्त्री जी ने कहा कि बहुत ही कम समय में एकलव्य सिंह सहारा उत्तर प्रदेश में अपने कार्य से आगे आये हैं, जिस पर संरक्षकों ने राजनीति की पाठशाला लंबे समय से ध्यान दे रही है। हम उन पर नजर रख रहे हैं और हमें उम्मीद है कि एकलव्य हमेशा की तरह देश भर में युवाओं की आवाज उठाते रहेंगे।