खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने की छापेमारी,दूध,पनीर,हल्दी,मिर्च,मिठाई ,सरसों का तेल,बेसन के भरें नमूनें,मचा हड़कंप

हापुड़ ‌ । होली का त्यौहार आते ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जनपद में खाघ व मिष्ठान, किराना की दुकानों पर छापेमारी कर सात नमूनें भरकर प्रयोगशाला को भेज दिया। जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

होली के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जनपदीय टीम द्वारा महेन्द्र श्रीवास्तव सहायक आयुक्त(खाद्य)-II के पर्यवेक्षण एवं श्री सतीश कुमार,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए दिनेश कुमार के प्रतिष्ठान ग्राम कस्तला कासमाबाद से पनीर का एक नमूना, सुनील कुमार के प्रतिष्ठान स्थित कस्तला कासमाबाद से दूध का एक नमूना, राहुल के प्रतिष्ठान स्थित उपेड़ा से दूध का एक नमूना, कैलाश चंद्र पुनीत कुमार की निर्माण इकाई स्थित बाबूगढ़ से हल्दी पाउडर एवं मिर्च पाउडर का एक एक नमूना, कादिर किराना स्टोर ग्राम सरावनी से सरसों के तेल एवं बेसन का एक एक नमूना संग्रहित किये गये है।,

इस प्रकार कुल 07 नमूने संग्रहित किये गये उपरोक्त सभी नमूनो को वास्ते जाँच खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version