खबर का असर:कोरोना नियमों का उल्लंघन करनें पर प्रधान,प्रधानपति सहित नौ गिरफ्तार
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
प्रतिबंध के बावजूद विजयी जुलूस निकाल हवाई फायरिंग व कोरोना नियमों का उल्लंघन करनें पर पुलिस ने प्रधान,प्रधानपति सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हापुड़ उदय न्यूज ने इस संबंध में प्रमुखता से खबर चलाई थी,ताकि कोरोना नियमों का पालन हो सकें।
जानकारी के अनुसार पंचायत चुनावों में शासन ने निर्वाचित प्रधानों व अन्यों को विजय जुलूस निकालनें पर प्रतिबंध लगाया था। डीएम अनुज सिंह व एसपी नीरज जादौन ने विजयी जुलूस ना निकालनें की अपील की थी और उल्लंघन करनें पर सख्त कार्यवाही की बात कही थी।
थाना बाबूगढ़ के ग्राम दयानतपुर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व समर्थको पर गांव में विजयी जुलूस निकाल कर कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई और प्रधान के स्वागत में जमकर हवाई फायरिंग कर स्वागत किया तथा ग्राम शाहपुर जटट् में भी नवनिर्वाचित प्रधान ने जुलूस निकालकर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई।
हापुड़ उदय न्यूज की खबर को गंभीरता से लेते हुए एसपी नीरज जादौन के निर्देश पर बाबूगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ग्राम शाहपुर जटट् के नवनिर्वाचित प्रधान मनोज कुमार व उनके दो समर्थकों ललित व मोनू व दयानतपुर के प्रधानपति साहित्य व उनके समर्थक मुकुल,राहुल, आदेश,आर्चाय, सहदेव को गिरफार कर लिया।
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि शासन द्वारा विजय जुलूस या किसी भी प्रकार की भीड़-भाड़ इकट्ठा करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है, इसके बावजूद उल्लंघन करनें वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जायेगा , क्योंकि लॉकडाउन भी लगा हुआ है। मीटिंग व दावत प्रतिबंधित है। अपने घर पर जायें, घर में जो करना हैं, अन्दर करें, लेकिन बाहर से किसी भी व्यक्ति को अन्दर न बुलायें और किसी भी तरह की भीड़ इकट्टा न करें और न ही कोई जुलूस निकालें।
4 Comments