खनन में निवेश के नाम पर गाज़ियाबाद के व्यापारी से की 1.06 करोड़ रुपये की ठगी, एफआईआर दर्ज

, हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र में ठगों ने
गाजियाबाद के वसुंधरा निवासी कारोबारी से खनन के ठेके में निवेश के नाम पर 1.06 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने आठ लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोप है कि झांसी निवासी खुर्शीद अंसारी ने खुद को ‘गौरव मंगलम माइंस, बांदा’ का प्रतिनिधि बताकर खनन में निवेश का झांसा दिया और करोड़ों रुपये ऐंठ लिए।

गाज़ियाबाद के वसुन्धरा निवासी व्यापारी प्रदीप कुमार ने बताया कि 2022 में औरैया के सुधीर कुमार के माध्यम से उनकी मुलाकात खुर्शीद अंसारी से हुई थी। खुर्शीद ने बांदा, चित्रकूट और हापुड़ जैसे जिलों में वन विभाग की जमीन पर खनन कार्य दिलाने की बात कही। भरोसा दिलाने के लिए आरोपी ने नकली वर्क ऑर्डर, साइट प्लान और समझौते के दस्तावेज भी दिखाए। इसके बाद खुर्शीद, सुधीर कुमार और उनके साथियों ने अलग-अलग तारीखों में कुल 1.06 करोड़ रुपये उनसे नकद और खाते में ट्रांसफर करवा लिए। साथ ही, पौधारोपण योजना के नाम पर 60 लाख रुपये के सुरक्षा चेक भी अपने पास रख लिए थे।

पीड़ित प्रदीप ने बताया कि तय समय पर कोई काम शुरू नहीं हुआ। जब उन्होंने संपर्क करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी। फोन उठाना बंद कर दिया और बाद में मोबाइल स्विच ऑफ हो गए। रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

पीड़ित की शिकायत पर एसपी के आदेश से पुलिस ने खुर्शीद अंसारी, सुधीर कुमार, शिवशरण सिंह, ऋषभपांडेय, ऐतराम अंसारी, मुन्नजा अंसारी व दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version