खड़खड़ी महोत्सव में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन,शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

हापुड़ (अमित मुन्ना)।
खड़खड़ी महोत्सव ग्राम खड़खड़ी में बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।इस आयोजन में शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही ग्रामीण अंचल में कविसम्मेलन के माध्यम से साहित्यिक अलख जगाने का प्रयास किया गया ।

कार्यक्रम के आयोजक
कवि विकास विजय सिंह त्यागी ने कहा शहीदों के वीर परिवारों से आए सम्मानित परिजनों को सम्मानित भी किया ।

एम एस हेरिटेज स्कूल के चेयरमैन राम किशोर त्यागी ने कहा ये कार्यक्रम विशेष रूप से शहीदों को नमन व सहित्य को समर्पित अनुष्ठान हैं।

विकास ग्लोबल एकेडमी स्कूल के चेयरमैन विकास तेवतिया ने कहा कवि समाज का दर्पण है वो भविष्य को लिखने की क्षमता रखता है। कवि अवनीत समर्थ जी सहित्य के क्षेत्र में प्रकाश डाला।
कवि दिनेश त्यागी ने कहा कविता संस्कारों की जननी है ।

इस अवसर पर
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल टी पी त्यागी वीर चक्र, आन्ध्र प्रदेश सरकार के सलाहकार राजन छिब्बर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिला विंग की अध्यक्ष सुमन त्यागी जिला प्रवक्ता डाक्टर सरगम अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष पूनम उपाध्याय जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी वरिष्ठ जिला संयोजक हरिराज सिंह जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी जिला मिडिया प्रभारी देवेन्द्र कुमार भूरे जिला सूचना प्रसारण मंत्री श्याम वर्मा तहसील अध्यक्ष सतबीर प्रधान तहसील उपाध्यक्ष ताराचंद जाटव समाज सेवी बाबा विद्दानंद गायत्री परिवार से सुधीर त्यागी निखिल त्यागी अहाते वाले चार बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के पुलिस इंस्पेक्टर रविन्द्र त्यागी दिनेश विद्यापीठ के अभिषेक त्यागी सदर विधायक विजयपाल आढती नगरपालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत व हज़ारों की संख्या में लोगों ने खड़खडी महोत्सव में कवियो की कविताओं पर खूब ताली बजाकर हौसला अफ़जाई की

Exit mobile version