पीड़ित ने कराया मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
हापुड़। पिलखुवा में बेखौफ वाहन चोरों का आतंक छाया है। वाहन चोर कुछ देर में ही वाहन को चोरी कर मौके से गायब हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एनएच 9 हाईवे का है। हाईवे एनएच 9 पर रामलीला मैदान के गेट के सामने से 30 मिनट में ही अज्ञात चोर मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। आपको बता दें जनपद मेरठ के ग्राम फिटकरी मवाना रोड निवासी मुकुल पुत्र बृजभूषण ने पिलखुवा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि पीड़ित किसी कार्य से मोटरसाइकिल से पिलखुवा आया था। वह एनएच 9 पर स्थित रामलीला मैदान के गेट के सामने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर रामलीला मैदान के अंदर चला गया था। जब वह 30 मिनट बाद वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं मिली। पीड़ित ने आसपास काफी तलाश किया। परंतु मोटरसाइकिल के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिल सकी। पीड़ित ने 112 पर पुलिस को सूचना दी थी। पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है।