क्षेत्र में नहीं बनने देंगें डंपिंग ग्राउंड, विरोध में डटकर बैठें हैं ग्रामीण
पिलखुवा। डंपिंग ग्राउंड के विरोध में गांव गांलद में चल रहे अनिश्चितकालिन धरने के दौरान तीसरे दिन सुबह आयोजित बैठक में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ने से आन्दोलन में तेजी आ गई है। ग्रामीणों ने पूरे गांव में डंपिंग के विरोध में नारेबाजी करते हुए जनजागरण रैली निकाली। जिसमें गामीणों ने जोश भरा और प्रशासन की प्रस्तावित बांउड्री कराये जाने का विरोध करने कोे लेकर गांव के गली मोहल्लों में जनसंपर्क कर बड़ी संख्या में लोगों को साथ देने के लिए कहा गया।। साथ ही चेतावनी दी है कि डंपिंग ग्राउंड नहीं बनने देने की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण लगातार विरोध करगें। ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी हाल में डंपिंग ग्राउंड नहीं बनने दिया जाएगा। इसका विरोध शांतिपूर्वक करते रहेगें। इस मौके पर राजीव तोमर अध्यक्ष जनकल्याण समिति,मनोज तोमर एडवोकेट, संजय प्रधान,आशु तोमर,मनवीर सिंह, तिलक शर्मा,अनिल शर्मा,राहुल तोमर, हरिओम तोमर,अमित,राजकुमार,सुरेश,महेश,रामभूल,प्रदीप राणा,अशोक मास्टर,योगेन्द्र,वीरपाल आदि समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।