हापुड़ । लायंस क्लब हापुड स्टार परिवार के द्वारा टीचर्स डे का आयोजन मंगलवार को बैम्बू ग्रोव स्कूल रेलवे रोड रेलवे स्टेशन के सामने हापुड में बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू त्यागी , डॉ राधा त्यागी जी,श्रीमती जमुना शर्मा ,श्रीमती सुदेश अग्रवाल , मुकेश कुमार ,कुमारी हिना मल्होत्रा , श्रीमती प्राची मित्तल ,श्रीमती दीपिका स्वामी , सुमित राणा , नीतिका गाबा , वर्षा गुप्ता , विनीता शर्मा , कुमारी अलका सिंह ,आदि अध्यापकों को पटका पहना कर तथा क्लब द्वारा सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब के प्रधान लायन राजीव गर्ग ने कहा हमें हमेशा जीवन में पढ़ते रहना चाहिए सीखते रहना चाहिए एवं शिक्षित रहना चाहिए।
कार्यक्रम में क्लब के प्रधान लायन राजीव गर्ग , क्लब के सचिव लायन नितिन गर्ग , तथा क्लब के कोषाध्यक्ष लायन विशाल मल्होत्रा , लायन सचिन गुप्ता ,लायन शुभम गोयल ,आदि सदस्य उपस्थित रहे।