कोलकाता में मेडिकल छात्रा हत्याकांड के विरोध में 17 अगस्त को हापुड़ के डाक्टर्स रहेगें हड़ताल पर
हापुड़।
कोलकाता में मेडिकल छात्रा हत्याकांड व
चिकित्सक समुदाय के खिलाफ देश में बढ़ती हिंसा की घटनाओं को लेकर हापुड़ के डॉक्टर्स 17 अगस्त को हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाएं चालू रहेगी।
आईएमए सचिव डॉक्टर विमलेश शर्मा ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि 17 अगस्त 2024 को सभी डॉक्टर अपनी ओपीडी सेवाएं बंद रखेंगे और विरोध-स्वरूप अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर हापुड़ शहर में “पैदल मार्च” में भाग लेंगे।
उन्होंने डॉक्टर्स से निवेदन करते हुए कहा कि पैदल मार्च में “अप्रैन” पहन कर भाग लें। पैदल मार्च दोपहर 11 बजे रेलवे पार्क, फ्रीगंज रोड, हापुड से शुरू होकर टाउन हाल, हापुड़ में “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा” पर समाप्त होगा।