कोर्ट मैरिज करने के मामले में बयान दर्ज करवाने आई महिला के अपहरण का आरोप,दी तहरीर

कोर्ट मैरिज करने के मामले में बयान दर्ज करवाने आई महिला के अपहरण का आरोप,दी तहरीर
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज बनाकर युवती से कोर्ट मैरिज करने के मामले में विवेचक के सामने बयान दर्ज कराने आए परिवार के लोगों पर युवती के परिजनों ने जानलेवा हमला कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी महिला का अपहरण कर ले गए हैं। घायलों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बहादुरगढ़ के गांव मोहम्मदपुर निवासी तेजपाल सिंह ने बताया कि उसके बेटे मनीष ने गांव निवासी युवती से प्रेम प्रसंग के चलते 16 अक्तूबर 2024 में कोर्ट मैरिज कर ली थी। उसके बाद दोनों दिल्ली रहने लगे।
इस दौरान 25 जनवरी को युवती के पिता ने उसके बेटे समेत करीब पांच लोगों के खिलाफ थाने में बेटी के फर्जी दस्तावेज बनाकर कोर्ट में शादी करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने 13 फरवरी को मनीष को गिरफ्तार कर लिया।
उसके बाद उच्च न्यायालय से स्टे होने के बाद उसे उसी दिन छोड़ दिया गया। बताया कि तभी से विवेचक बयान दर्ज
कराने के लिए बुला रहा था। आरोप है कि बृहस्पतिवार को विवेचक ने उसके बेटे और पुत्रवधू को अधिवक्ता के कार्यालय पर बयान के लिए बुला लिया।
बयान दर्ज कराने के बाद सभी लोग घर जा रहे थे। तभी पुराना हापुड़ मार्ग जवाहर गंज मंडी में युवती के परिजनों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और लाठी डंडों से
उनपर हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान आरोपी मनीष की पत्नी का अपहरण कर ले गए। बताया कि घटना में वह, उनका बेटा मनीष, बेटी सुरेश, पत्नी शीला और बेटा अंकुर घायल हो गए।
सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।