कॉलेज गई छात्रा के अपहरण का महिला पर लगाया आरोप
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी नगर के एक डिग्री कॉलेज में पढ़ाई करती है। 24 सितंबर को उसकी बेटी घर से कॉलेज आई थी। देर शाम तब जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई। जिसके बाद उन्होंने कॉलेज में संपर्क किया, लेकिन वहां से भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी। तलाश करने के दौरान जानकारी हुई कि बेटी को एक गांव निवासी महिला ने अपने भाई से शादी कराने के लिए उसका अपहरण किया है। जिसने उसे कॉलेज जाने के बहाने घर से बुलाया था। सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि तहरीर के आधार पर अपहरण की धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।