News
केवाईसी के नाम धोखा, 1.19 लाख ठगे
हापुड़।
थाना हापुड़ नगर में एक ठग ने केवाईसी के नाम पर एक व्यक्ति से उसके बैंक की डिटेल हासिल कर 1.19 लाख का चूना लगा दिया है।मामलें में एफआईआर दर्ज की गई हैंः।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांव गिरधरपुर तुमरैल निवासी व
पीड़ित सतेंद्र ने बताया कि उसके पास फोन पर केवाईसी के लिए डिटेल मांगी।जिसके तहत अकाउंट रिन्यूअल के नाम पर वैरीफिकेशन कोड़ की लेकर उसके एसबीआई व केनरा बैंक के खातों से पांच बार में 1 लाख 19 हजार रू निकाल लिए है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध सक्सेना ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही ठग पकड़ा जाएगा।
7 Comments