किसान हत्याकांड़ का खुलासा, दो हत्यारोपी गिरफ्तार
हापुड़़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना कपूरपुर क्षेत्र पूर्व प्रधान के भाई व किसान हत्याकांड का खुलासा करते हुए गांव के ही दो हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुरानी रंजिश के चलते शराब पीकर किसान की हत्या की थी।
जानकारी के अनुसार धौलाना के इकलेड़ी में गुरुवार सुबह सरकारी नल के पास पूर्व प्रधान रिषीपाल के भाई जयप्रकाश उर्फ भूरा (58) का शव मिला था हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर परिजनों ने प्रधानपति अरविन्द सहित 6 लोगों पर
एफआईआर दर्ज करवाई थी।
एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि इकलेड़ी गांव के रहने वाले जयप्रकाश (58) का शव गांव में ही पड़ा मिला था।
उन्होंने बताया कि मामलें में गांव के ही रवि व गौरव को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया है। घटना वालें दिन पुरानी रंजिश को लेकर तीनों ने शराब पी और नशा हो जानें पर किसान की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
7 Comments