- ठगों ने किसान को कपड़े में कागज के मिले टुकड़े
- पीड़ित ने गढ़मुक्तेश्वर थाने में अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
- हापुड़।
गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र की पुरानी मंडी में अपनी सरसो की फसल बिक्री करने आए एक किसान के साथ शातिरों ने साढ़े 37 हजार रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार जिला अमरोहा के गजरौला के गांव लठीरा एमताली निवासी गंगादत्त ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया कि 19 मार्च को वह गढ़मुक्तेश्वर की पुरानी मंडी में अपनी सरसो की फसल को बिक्री करने के लिए आया था। उसने फसल को साढ़े 37 हजार रुपये में बिक्री भी कर दिया। जब वह अपने ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था तो उसके पास एक युवक आया और उससे पांच सौ रुपये खुले मांगे। जब उसने खुले रुपये पास होने में असमर्थता जताई तो युवक ने बताया कि उसके पास पैसे तो हैं। इस पर पीड़ित ने सरसो बिक्री के सारे रुपये उसे दे दिए। थोड़ी देर बाद युवक ने उसे एक कपड़े में रुपये दे दिए और बाइक पर बैठकर चला गया।