किसान सेना ने निजी स्कूल संचालकों पर अभिभावकों का शोषण करने का लगाया आरोप

किसान सेना ने निजी स्कूल संचालकों पर अभिभावकों का शोषण करने का लगाया आरोप
-सीएम योगी के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
,हापुड़ । किसान सेना अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष आबिद हुसैन के नेतृत्व में पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय को सौंपा।
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि निजी स्कूल संचालकों द्वारा अपनी मनमानी कर अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है। प्रतिवर्ष यूनिफार्म व अन्य चीजें बदली जा रही है। प्रतिवर्ष फीस में भी बढ़ोत्तरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों पर कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।
इस अवसर पर दीपिका,फैजान,शमशाद,महबूब,तारिक,शकील,क्रांति,
गुलजार,आरिफ आदि उपस्थित थे।