हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। जनपद की तीर्थ नगरी में कोरोना महामारी के बीच साइबर ठगों ने एक रेस्टोरेंट मालिक द्वारा एक पुरानी कार का विज्ञापन देखनें पर उनके मोबाइल पर लिंक भेजकर उनके खातें से 30 हजार रूपये उड़ा लिए। जिसकी शिकायत पीड़ित. ने थानें में की है।
ये भी पड़ें – इम्यूनिटी बूस्टर ड्रिंक के लिए सुबह की चाय में मिलाएं सिर्फ ये 2 चीजें
जानकारी के अनुसार जनपद के ब्रजघाट में स्थित एक रेस्टोरेंट के मालिक पंकज ने बताया कि पुरानी कार खरीदने के लिए उसने एक सोशल साइट पर एक विज्ञापन देखा था, जिस पर दर्ज मोबाइल नंबर पर फोन करके उसने कार के बारे में जानकारी लेनी चाही।
ये भी पड़ें – लॉकडाउन में तीन दिन बंद रहेंगे बैंक व इंश् योरेंस कम्पनी
उन्होंने बताया कि कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने कार के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजने के लिए कहा। आरोपी के भेजे गए लिंक पर जैसे ही उसने क्लिक किया, तो तुरंत ही उसके बैंक खाते से तीस हजार रुपये की राशि निकलने का मैसेज मोबाइल पर आ गया। जिसको देखकर उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने मामलें में एफआईआर दर्ज करवाई है।
To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home