हापुड़।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार कार का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर एक बाईक से टकराकर खेतों में जा घुसी, जिससे बाइकसवार घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार रविवार को रामपुर निवासी नाजिम अपनी स्कॉर्पियो में सवार होकर दिल्ली से रामपुर जा रहे थे, जैसे ही थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में पहुंचे तभी अचानक से स्कॉर्पियो गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर आगे चल रही बाइक में टक्कर मारते हुए हाईवे से नीचे उतर गई।
घटना से बाइकसवार मेरठ निवासी अकरम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायल का उपचार चल रहा है।