हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमा भारती कार्तिक मेला का निरीक्षण करनें ब्रजघाट पहुंची, जहां अधिकारियों ने उनकी आगवानी की और गंगा घाट पर शंख ध्वनि से साध्वी उमा भारती का अभिनदंन किया गया।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर में अगलें माह लगनें वालें कार्तिक गंगा मेला का निरीक्षण करनें साध्वी उमा भारती बुद्धवार को ब्रजघाट पहुंची, जहां सी ओ पवन कुमार व थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रघुराज प्रताप सिंह ने उनकी आगवानी की।
साध्वी ने मेलें के मद्देनजर घाटों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।राजघाट में उमा भारती ने भंडारा कर जरूरतमंद और वृक्षों को भोजन कराया । बृजघाट में मां गंगा आरती संचालक कपिल नगर विनय मिश्रा ज्ञानेंद्र व्यास जी मनोज तिवारी अनिल कौशिक कुलदीप भारद्वाज आदि ने उमा भारती का किया सम्मान।