कांवड़ यात्रा: डीएम-एसपी ने परखे कांवड़ मार्ग , विभागों को दी हिदायत
-कांवड़ यात्रा मेला की तैयारी में जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट होकर जुटा
हापुड़,।
सावन मास चार जुलाई से शुरू होने जा रहा हैं, जिसमें कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। डीएम-एसपी ने प्रत्येक थाना क्षेत्र में पहुंचकर कांवड़ मार्गों का हाल जाना। इसके अलावा शिवालयों पर पहुंचकर भी निरीक्षण किया है। डीएम ने संबंधित विभागों को कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही पूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश जारी किए हैं।
डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी अभिषेक कुमार वर्मा टीम के साथ सबसे पहले हापुड़ कोतवाल को लेकर नगर के कांवड़ मार्गों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इसके अलावा सबली मंदिर को जाने वाले मार्ग का हाल भी जाना। वहीं थाना बाबूगढ़ में छपकौली मंदिर को जाने वाले रास्ते भी देखे। सिंभावली के दत्तियाना शिव मंदिर को जाने वाले भी रास्ते देखे। बाद में गढ़ नगर में मुक्तेश्वरा महादेव और क्षेत्र में कल्याणपुर के मंदिर पहुंचे। अधिकारियों ने मंदिरों का निरीक्षण कर अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जाहिर है मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ गत वर्षो की तरह इस साल भी शिव भक्त कांवडियों पर पुष्प वर्षा के साथ कांवड़ मेला को भव्य बनायेंगे। मंगलवार को डीएम प्रेरणा शर्मा, एसपी अभिषेक कुमार वर्मा ने नक्का कुंआ मुक्तेश्वरा महादेव मंदिर सहित क्षेत्र के गांव कल्याणपुर में कल्याणेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया। कांवड़िए किस रुट से आते और जाते है सुरक्षा व्यवस्था के साथ कांवड़ियों को कोई भी परेशानी न हो दिशा निर्देश दिये गये। हांलाकि मुक्तेश्वरा महादेव मंदिर में अवैध कब्जे ध्वस्त कर भव्य रुप दिये जाने का कार्य कराया जा रहा है। इस मौके पर एएसपी मुकेश मिश्रा, एसडीएम अंकित कुमार वर्मा, डीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार, सीओ आशुतोष शिवम, कोतवाल सोमवीर सिंह सहित मौजूद थे।
4 Comments