कस्तूरबा बालिका विद्यालय में छात्राओं के लिए गणित के प्रोग्राम, बीएसए व ब्राज़ील व अमेरिका से आए डोनर ने की प्रंशसा, बच्चों को दिए सार्टिफिकेट

हापुड़ (मनीष गोयल) ।

धौलाना स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं के लिए खान एकेडमी द्वारा चलाए जा रहे गणित के प्रोग्राम की बीएसए व डीसी ने प्रंशसा की। एकेडमी के ऑफिसर्स व ब्राज़ील व अमेरिका से खान एकेडमी के डोनर ने निरीक्षण किया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय धौलाना जनपद हापुड़ में खान एकेडमी द्वारा चलाए जा रहे गणित के प्रोग्राम को खान एकेडमी से आएं ऑफिसर्स व ब्राज़ील व अमेरिका से खान एकेडमी के डोनर द्वारा उत्तर प्रदेश में पहली बार खान एकेडमी द्वारा चलाए जा रहे गणित प्रोग्राम को बच्चों को कंप्यूटर पर कार्य करते हुए देखा व बच्चों से बात की।

छात्राओं की मैथ शिक्षिका सबा खान तथा जनपद के मैथ मेंटर राजकुमार सिंह, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अमित शर्मा व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता की भूरी भूरी प्रशंसा की।

खान एकेडमी के द्वारा चलाए गए प्रोग्राम में प्रतियोगिता मैथ प्रीमायर लीग में विजयी छात्राओं को खान एकेडमी के ऑफिसर्स व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता द्वारा सर्टिफिकेट भी दिए गए विदेश से आए खान एकेडमी के ऑफिसर्स ने खान एकेडमी द्वारा चलाए जा रहे प्रोग्राम में और क्या बदलाव किया जा सकता है। इसको छात्राओं, मैथ शिक्षिका, मैथ मेंटर व जिला समन्वयक बालिका शिक्षा व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी एकत्रित की।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता द्वारा सुझाव दिया गया कि छात्राओं की अन्य जिले की कस्तूरबा गांधी की छात्राओं कि मध्य खान एकेडमी गणित विषय की प्रतियोगिता कराई जाए ,जो बच्चों को प्रोत्साहित करें।

विजिट के समय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन सीमा शर्मा के साथ समस्त स्टाफ व जिला समन्वयक निर्माण राजकरण यादव उपस्थित रहे।

कस्तूरबा  बालिका विद्यालय में छात्राओं के लिए गणित के प्रोग्राम

Exit mobile version