हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में देर रात एक मकान के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगनें से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई, जबकि उसकी बेटी मामूली रूप से झुलस गई। महिला गंभीर हालत में दिल्ली रैफर किया गया। इस दौरान कमरे का सारा सामान भी जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के सिकैड़ा निवासी मुरसलीन की पत्नी राबिया अपनी बेटी के साथ
देर रात कमरे में सो रही थी, तभी अचानक आधी रात को कमरे में आग लग गई। आग व चीख-पुकार की आवाज सुनकर परिजनों व ग्रामीणों ने गेट तोड़कर महिला व बच्ची को बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच महिला को अस्पताल भिजवाया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली रैफर किया गया।