कपड़ा फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग,लाखों का नुक़सान

हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार की दोपहर अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।जिससे फैक्ट्री में लाखों रूपए का कपड़ा व अन्य सामान जलकर राख हो गया। फायरबिग्रेड की गाड़ियों ने मौकें पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा के सद्दीकपुरा निवासी यूसुफ अंसारी की कपड़ा फैक्ट्री हैं। सोमवार दोपहर अचानक फैक्ट्री में आग लग गई।आग लगते ही फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। आनन फानन में लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की और फायरब्रिगेड़ को सूचना दी। फायरब्रिगेड़ ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपए का कपड़ा व अन्य सामान जलकर राख हो गया।

Exit mobile version